अमिताभ - धर्मेन्द्र की दुर्लभ क़व्वाली : देख लो इश्क का

>> Tuesday, February 3, 2009


अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र ने वैसे तो बहुत सी फिल्मों मे साथ काम किया है और कई फिल्मों में बतौर मेहमान कलाकार भी नज़र आए हैं, पर १९७७ में आई फ़िल्म चरणदास का यह गीत कुछ अलग ही है, जिसमें ये दोनों महानायक कव्वाल बने क़व्वाली करते नज़र आए हैं। आवाजें हैं (मेरी जानकारी के मुताबिक) अज़ीज़ नाजां साहब और येसुदास जी की।
मुझे ना तो ये क़व्वाली कभी सुनने को मिली न ये फ़िल्म देखने को। फ़िल्म वैसे भी काफ़ी गुमनाम सी ही है जो आई और चली गई परन्तु जब से यह यह दुर्लभ विडियो मुझे प्राप्त हुआ (मेरे मित्र दिव्य सोल्गामा जी के सौजन्य से, जिन्हें बॉलीवुड से सम्बंधित दुर्लभ विडियो, गीत, फिल्में संग्रह करने का शौक है) तब से मैं इस गीत को गुनगुना रहा हूँ।
गीत के अंत में धर्मेन्द्र का मस्ती भरा नृत्य देखना न भूलें।

Post a Comment

  © Blogger template Werd by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP